नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। इंडियन आर्मी ने विभिन्न श्रेणियों में अग्निवीर, जूनियर कमीशन ऑफिसर, धार्मिक शिक्षक और हवलदार (सर्वेयक ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से इन पदों के लिए अलग-अलग भर्ती की अधिसूचना जारी करके आवेदन मांगे गए थे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख पहले 15 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन फॉर्म सब्मिट नहीं किया है वे जल्द ही अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर लें।
पदों का विवरण और आवेदन शुल्क बता दें कि भारतीय सेना ने धर्म शिक्षक और हवलदार की पोस्ट के लिए 16 फरवरी से एप्लिकेशन मांगे थे जिसके लिए अभी तक आवेदन चल रहे हैं। उम्मीदवार पदों के अनुसार योग्यता जांचने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अधिक जानकारी देख सकते हैं। इसी के साथ आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगा भर्ती रैली का आयोजन जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में अग्नवीर भर्ती में युवाओं के चयन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली का आयोजन किया 17 मार्च से किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, अमेठी जिलों में सेना भर्ती कार्यालयों के अधीन आने वाले निवासी उम्मीदवारों से भी एप्लिकेशन मांगे गए हैं। बता दें कि इन रैलियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदक भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की तारीख को भी बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है।
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...