Saturday, Sep 23, 2023
-->
itbp head constable recruitment 2023

ITBP में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास इस तारीख से करें आवेदन

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ITBP पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए 81 पदों पर हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी, जिसकी आखिरी तारीख 8 जुलाई 2023 है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जा सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए योग्यता
आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की हो, साथ ही एएनएम के कोर्स का सर्टिफिकेट  होना भी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य या केंद्र सरकार की नर्सिंग कॉउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आयुसीमा की बात करें तो हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के लिए आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से 25 साल तक होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग को विशेष छूट भी दी गई है। 

ऐसे करें आवेदन
आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के जरिए दोबारा से लॉगइन करें। साइट पर लॉगइन करते ही आपके सामने पूरा एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सारी जानकारी सही से भरने के बाद डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें। इस दौरान आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन फॉर्म के फाइनल सब्मिट के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

IB में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के इतने पदों पर निकली नौकरी, इस तारीख से करें आवेदन

बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.