Saturday, Dec 02, 2023
-->
last date to apply for group d recruitment in haryana is near, apply here

हरियाणा में ग्रुप डी पदों की भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, यहां करें अप्लाई

  • Updated on 6/25/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने  ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू की, जिसकी लास्ट डेट अब नजदीक है। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2023 है, इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 

HSSC Group D Recruitment 2023 आयुसीमा 
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है। 10वीं कक्षा में आवेदकों के पास हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट होना अनिवार्य है। आयुसीमा की बात करें तो ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 18 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र में राज्य के सभी आरक्षित वर्गों को विशेष छूट दी गई है। इसके बारे में जानने के लिए आप नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ सकते हैं। 

भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 10वीं पास उम्मीदवार यहां करें अप्लाई

सेलेक्शन प्रोसेस
ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और राज्य के आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट और सोशल-इकोनॉमिक प्रोसेस के गुजरना होगा। कॉमन एलिजिबिलिटि टेस्ट का 95 प्रतिशत और इकॉनोमित-सोशल का 5 प्रतिशत वेटेज को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों को मेरिट में सेलेक्ट किया जाएगा, उन्हें ही इस भर्ती में चयनित माना जाएगा। 

JRHMS CHO Recruitment 2023: झारखंड में कम्यूनिटी ऑफिसर के पदों पर शुरू हुए आवेदन, यहां करें अप्लाई

 

comments

.
.
.
.
.