Sunday, Dec 10, 2023
-->
ssc cgl 2022 announced 37 thousand post to be filled highest in dak vibhag

SSC CGL 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट, 20 हजार से बढ़कर इतनी हुई पदों की संख्या

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  SSC CGL 2022 की टियर वन एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सीजीएल 2022 के जरिए भरी जाने वाले पदों के लिए वेकेंसी ब्रेक सामने आ गया है। विभाग की तरफ से 7 फरवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि इस बार के एग्जाम से केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में रिक्त पदों के लिए कुल 37,409 खाली पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। वहीं इससे पहले एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा के माध्यम से केवल 20 हजार खाली पदों को भरा जाना था।

इस विभाग में सबसे ज्यादा हैं पद
एसएससी सीजीएल 2022 के पदों की संख्या बढ़ने की विज्ञप्ति के मुताबिक सबसे ज्यादा खाली पद डाक विभाग में है। डाक विभाग में 19676 पद दूरसंचार मंत्रालय के अंतगर्त पोस्टिंग असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पद हैं। वहीं रक्षा मंत्रालय की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस में 2752 पद रिक्त भी भरे जाएंगे। इसी के साथ सेंट्रेल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में भी टैक्स असिस्टेंट के 3140 पद भी इसी परीक्षा से भरे जाएंगे।

इस महीने हुआ था परीक्षा का आयोजन
एसएससी की इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 17 सितंबर को जारी किया गया था, जिसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। वहीं पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 1 से 13 सितंबर 2022 तक किया गया था। बता दें कि इस परीक्षा के परिणामों का घोषणा अभी नहीं की गई। इससे पहले ही उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा अपडेट दिया गया है।  

comments

.
.
.
.
.