Sunday, Jun 04, 2023
-->
ssc mts 2021 final result declared

SSC MTS 2021 परीक्षा के अंतिम नतीजे हुए जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवरों ने एमटीएस में नॉन टेक्निकल और हवलदार का एग्जाम दिया है वे अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बता दें कि साइट पर अभी सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रोविजनल है। परिणाम के बाद की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद ही अभ्यर्थियों को फाइनल नियुक्ति दी जाएगी। 

रिजल्ट के बाद होगा ये प्रोसेस
एसएससी एमटीएस की इस परीक्षा में अभी चयनित उम्मीदवारों को प्रोविजनल कहे जाने के पीछे कारण यह है कि यूजर डिपार्टमेंट की तरफ से अभी सभी सेलेक्टेड कैंडिडेंट्स की पात्रता और योग्यता को चेक किया जाएगा। यदि उम्मीदवार विभाग की सभी पात्रता में ठीक होते हैं तब जाकर उन्हें क्लीन चिट दी जाएगी।

डिटेल्ड मार्कशीट होगी इस दिन अपलोड
एसएससी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस  के अनुसार सभी चयनित और अचयनित उम्मीदवारों की सारी जानकारी डिटेल्ड मार्कशीट कमीशन की वेबसाइट पर आने वाली 6 अप्रैल को अपलोड की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार अपने मार्क्स 6 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक चेक कर सकते हैं। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
यदि अभी तक आपने अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाएं।
- यहां सामने दिख रहे होमपेज पर Result  नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एसएससी एमटीएस फाइनल के नतीजे आपको दिखाई देने लगेंगे। 
- इस पीडीएफ फाइल से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं कि आप सेलेक्ट हुए या नहीं।
- यदि आप सेलेक्ट हो गए हैं तो पेज का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.