Monday, May 29, 2023
-->
ssc mts ragistration last date extended till 24 feb

SSC MTS भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

  • Updated on 2/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एसएससी एमटीएस के पदों पर रजिस्ट्रेशन करने की कल लास्ट डेट थी जिसे अब विभाग की तरफ से आगे बढ़ा दिया है। इस भर्ती के जरिए एसएससी एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 थी जिसे आगे बढ़ाकर 24 फरवरी 2023 कर दिया गया है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं।

SSC MTS 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन 
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होना। इससे पहले आवेदकों कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत होगी। जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो पहचान पत्र और 10वीं की मार्कशीट आदि शामिल है। एमटीएस और हवलदार की इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट
बता दें कि एसएससी की इस भर्ती के जरिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और (सीबीआईसी व सीबीए) में हवलदार के कुल 12,523 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 24 फरवरी 2023 कर दिया गया है और ऑनलाइन फीस पे करने की लास्ट डेट 26 फरवरी और चालान के जरिए भुगतान करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2023 है।

आवेदन शुल्क
एसएससी एमटीएस की इस भर्ती परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसी के साथ एससी, एसटी दिव्यांग और महिला उम्मीवारों को फीस में छूट दी गई है इनके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.