Friday, Jun 09, 2023
-->
today is the last date for apply india post gds recuirtment

India Post GDS में 40,889 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई

  • Updated on 2/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डाक विभाग की जीडीएस भर्ती में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। इसके बाद कोई भी उम्मीदवार डाक विभाग में निकले 40,889 पदों पर आवेदन नहीं कर पाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। जो आज रात 11.59 मिनट पर खत्म हो जाएगी। ग्रामीण डाक सेवकों के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।

Post GDS में आवेदन करने की आज लास्ट डेट
आवेदन करने के लिएस सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स के जरिए लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को जीडीएस पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।   

यहां देखें योग्यता और जरूरी दस्तावेज
भारतीय डाक विभाग में निकले ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए। इन पदों के लिए  27 जनवरी 2023 से आवेदन शुरू हो गए थे, जिसकी अंतिम तारीख आज यानी 16 फरवरी 2023 है। इसके बाद उम्मीदवारों को 17 से 19 फरवरी तक के लिए आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.