Monday, Oct 02, 2023
-->
tomorrow is the last date to apply in ugc net exam december session

UGC NET 2023: नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूजीसी नेट के दिसंबर सत्र में आवेदन करने का कल आखिरी दिन है इसीलिए जो उम्मीदवार  इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वो कल तक अपना एप्लिकेश फॉर्म सब्मिट कर दें। इसके बाद अभ्यर्थी  इस सत्र के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगें। यूजीसी नेट के दिसबंर सत्र के लिए आवेदन 29 दिसंबर को शुरु हो गए थे, जिसके बाद कल यानी 17 दिसंबर नेट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार यूजीसी की ugcnet.nta.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

आवेदन करने का आखिरी दिन कल
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। नेट परीक्षा के इस सेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2023 के बीच अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। इस सत्र परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा। वहीं जून 2023 सत्र की परीक्ष 13 जून से लेकर 22 जून तक आयोजित की जाएगी।

जरूरी योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए जैसे एम ए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि। इसके साथ ही अभयर्थियों के लिए यह जरूरी है कि उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। यूजीसी नेट की इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर सभी का एक जैसा होता है। वहीं दूसरा पेपर आपके विषय के अनुसार होता है। तीन घंटे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों को हल करना होता है।

आवेदन शुल्क 
यूजीसी नेट की परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1100 रूपये है वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 550रुपये, और एससी,एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये रखा गया है। सभी आवेदको को फीस की भुगतान ऑलाइन माध्यम से करना होगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.