नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूजीसी नेट के अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET 2023 की परीक्षा का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने स्वंय नोटिफिकेशन की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वो यूजीसी की ugcnet.nta.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी देख सकतें हैं।
परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन आपको बता दें कि दिसंबर 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। नेट परीक्षा के इस सेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2023 के बीच अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। इस सत्र परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा। वहीं जून 2023 सत्र की परीक्ष 13 जून से लेकर 22 जून तक आयोजित की जाएगी।
UGC NET is conducted twice every year by National Testing Agency (NTA) in June & December every year. This is to inform the prospective applicants that the first UGC NET June 2023 Cycle will be conducted from 13 to 22 June 2023: UGC Chairman M Jagadesh Kumar — ANI (@ANI) December 30, 2022
UGC NET is conducted twice every year by National Testing Agency (NTA) in June & December every year. This is to inform the prospective applicants that the first UGC NET June 2023 Cycle will be conducted from 13 to 22 June 2023: UGC Chairman M Jagadesh Kumar
UGC NET परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए जैसे एम ए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि। इसके साथ ही अभयर्थियों के लिए यह जरूरी है कि उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। यूजीसी नेट की इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर सभी का एक जैसा होता है। वहीं दूसरा पेपर आपके विषय के अनुसार होता है। तीन घंटे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों को हल करना होता है।
आवेदन करने का फीस यूजीसी नेट की परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1100 रूपये है वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 550रुपये, और एससी,एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये रखा गया है। सभी आवेदको को फीस की भुगतान ऑलाइन माध्यम से करना होगा।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...