Monday, Sep 25, 2023
-->
ugc net 2023 december notification released

UGC NET 2023: दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन

  • Updated on 1/1/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूजीसी नेट के अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET 2023 की परीक्षा का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने स्वंय नोटिफिकेशन की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वो यूजीसी की ugcnet.nta.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी देख सकतें हैं।

परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। नेट परीक्षा के इस सेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2023 के बीच अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। इस सत्र परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा। वहीं जून 2023 सत्र की परीक्ष 13 जून से लेकर 22 जून तक आयोजित की जाएगी।

UGC NET परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए जैसे एम ए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि। इसके साथ ही अभयर्थियों के लिए यह जरूरी है कि उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। यूजीसी नेट की इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर सभी का एक जैसा होता है। वहीं दूसरा पेपर आपके विषय के अनुसार होता है। तीन घंटे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों को हल करना होता है।

आवेदन करने का फीस
यूजीसी नेट की परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1100 रूपये है वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 550रुपये, और एससी,एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये रखा गया है। सभी आवेदको को फीस की भुगतान ऑलाइन माध्यम से करना होगा।

comments

.
.
.
.
.