Friday, Sep 29, 2023
-->
up panchayat recruitment 2023 important update

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: 3500 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका

  • Updated on 2/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में सहायक भर्ती के लिए जरूरी अपटेड सामने आ रहा है। यूपी में पंचायती राज के अंतगर्त अलग-अलग जिलों में पंचायत सहायक और एकाउंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3500 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज यानी 2 फरवरी को अंतिम तारीख है। इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म सब्मिट नहीं कर पाएंगे। इन पदों के लिए 9 तारीख को विज्ञापन जारी होने के बाद 17 जनवरी से आवेदन चल रहे हैं।  

आवेदन प्रक्रिया
पंचायत सहायक और एकाउटेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जा सकते हैं। इस लिंक के जरिए आप सीधे आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदनकर्ता अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय से भी एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भर सकते हैं। 

मेरिट के आधार पर सेलेक्शन
बता दें कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की छंटनी मेरिट के आधार पर की जाएगी। जिसके बाद फाइनल की गई लिस्ट को 9 फरवरी से 16 फरवरी के बीच जारी किया जाएगा। इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायतों के जरिए चयनित उम्मीदवारों को 25 से 27 फरवरी 2023 के बीच नियुक्ति पत्र आबंटित किए जाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.