Tuesday, Dec 12, 2023
-->
uppsc has taken out recruitment for the posts of staff nurse

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) के पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

  • Updated on 9/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आयुर्वेद नर्स की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने इससे संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के अंतर्गत की जाएगी, जिसमें महिला स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) के 300 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि पदों की संख्या में आगे बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
 NABARD ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर शुरू किए आवेदन, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

आज से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश राज्य की इस भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 4 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2023 है। इसके बाद आवेदकों के फॉर्म सब्मिट नहीं किए जाएंगे। भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं। वहीं आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 125 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भी देने होंगे। वहीं राज्य के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 65 रुपये और दिव्यांग आवेदकों के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया है। 

आयुसीमा
स्टाफ नर्स की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए। यानी कि इस भर्ती में शामिल होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 जुलाई 1983 से 1 जुलाई 2002 के बीच होनी जरूरी है। लेकिन इसमें राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है।  इसके लिए आपको नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए साइट विजिट करनी होगी। 
SSC ने शुरू की दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया, देखें पूरी डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.