Thursday, Mar 30, 2023
-->
upsc nda na 2023 notification released for applications

UPSC NDA 2023: आज से एनडीए-एनए के आवेदन हुए शुरु, इस तारीख तक करें अप्लाई

  • Updated on 12/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूपीएससी एनडीए में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका आ गया है। आज से एनडीए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आयोग ने भर्ती का नोटिफिकेशन कल ही जारी कर दिया था। जिसके बाद आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इसके लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएंगें। यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट के लिए आज से शुरू हुए आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2023 है। इस भर्ती की परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

आवेदन फीस 
यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क सौ रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। फीस का भुगतान आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड और किसी भी तरह ऑलाइन मोड में कर सकते हैं।

जरूरी शैक्षिक योग्यताएं योग्यताएं
यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट भर्ती में अलग-अलग विंग के लिए डिफरेंट साइड से 12वीं पास मांगा गया है। जैसे वायु सेना और नोसैना के लिए भौतिकी से 12वीं पास, रसायन विज्ञान में आवेदन के लिए गणित में 12वीं, वहीं नौसेना अकादमी (एन ए) के लिए भी भौतिकी,रसायन, विज्ञान और गणित में 12वीं पास होना आवश्यक है। आपको जिस भी विंग में अप्लाई करना है पहले उसके अकॉर्डिंग 12वीं पास योग्यताओं पर जरूर नजर डाल लें।

भर्ती के लिए शारीरिक योग्यताएं
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शारीरिक योग्यता भी रखी गई है। सश्स्त्र बल में न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी, गोरखा के लिए 152 सेमी, नेवल विंग में भर्ती होने के लिए 163 सेमी लंबाई होनी चाहिए। हांलाकि एग्जाम के टाइम जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से कम है उन्हें 2 सेमी का अलाउंस भी दिया जाएगा।

भर्ती में कुल पद
नेशनल डिफेंस अकादमी में महिला और पुरुष  वर्ग के लिए आर्मी में 208 , नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120 पोस्ट हैं। जबकि नेवल अकदामी एनए जो सिर्फ पुरुषों के लिए है , उसमें कुल 25 पोस्ट हैं। इस पोस्ट के लिए 10+2 केडेट एंट्री रखी गई है।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पहले आपको यूपीएससा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

जिसके बाद Recruitment पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद UPSC NDA 1 Recruitment 2023 पर क्लिक करें। 
अब आपके सामने आए अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद आपको सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। इस फॉर्म में दी गई सभी प्रकार की जानकारी आपको बिल्कुल सावधानी पूर्वक भरनी हैं।
इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज सही साइज में अपलोड़ करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
इसके बाद अपने आवेदन के अनुसार फीस को भुगतान कर दें। अब आपका फॉर्म भर चुका है जिसका प्रिंट आउट अपने पास निकालकर रख लें।

comments

.
.
.
.
.