Wednesday, May 31, 2023
-->
uttrakhand judicial service exam 2023 application process started by ukpsc

उत्तराखंड राज्य में न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां करें अप्लाई

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए 16 न्यायधीशों का चयन किया जाएगा। इसमें से 7 पोस्ट अनरिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है। बाकी बचे हुए पदों के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

UKPSC Judicial Exam 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन
उत्तराखंड राज्य में न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद भर्ती से जुड़ा एप्लिकेशन प्रोसेस 1 मार्च 2023 यानी कि बीते हुए कल से शुरू हो चुका है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है। इससे पहले ही उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें। गौरतलब है कि आवेदकों को अपना फॉर्म भरने के दौरान 172.30 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों को देवनागिरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और कंप्यूटर चलाना आना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवदेकों की आयु 1 जनवरी 2023 को 22 से 35 साल के बीच की होनी चाहिए। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.