Wednesday, Mar 22, 2023
-->
-biggboss12-anup-jalota-came-back-home-after-being-cheated-in-love

#BiggBoss12: प्यार में धोखा खाए अनूप जलोटा वापस पहुंचे घर, कहा-'अब जसलीन से भी लड़ूंगा'

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। बिग बॉस सबको गेम में लाने के लिए कई तरह के ट्विस्ट ला रहे हैं। ऐसे में बीती रात नेहा पेंडसे को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया वहीं आज सीक्रेट रूम में रह रहे अनूप जलोटा और श्रीसंत को घर में वापिस भेज दिया जाएगा।
#Biggboss12: Video में देखें प्यार में 'पोल' बने अनूप जलोटा से लेकर नेहा- जसलीन का Sexy dance

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रीसंत और अनूप घर में वापिस आते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह हैं कि इस वीडियो में अनूप और जसलीन के रिश्ते के बीच में आई खटास साफ साफ दिख रही है। बिग बॉस के घर में आते ही अनूप जसलीन को कहते हैं कि 'जसलीन तुम बहुत वीक हो गई हो...तुम सिर्फ फैशन परेड में लगी हो।'

आपको बता दें कि अनूप जलोटा ने घर के अंदर रहकर सबकी असलियत देख ली है। जिसके बाद अब इस गेम में दिलचस्प मोड़ आ सकता है। जिसे देखकर आप सभी को मजा आएगा। इसके  साथ ही अनूप इस वीडियो में यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि अब वह जसलीन से भी लड़ेंगे। 

#MeToo: विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल पर भी 2 महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
 
जसलीन ने दिया धोखा

सीक्रेट रुम में जाने के बाद अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में चल रहे सभी लोगों की बाते सुनी।उन्होंने देखा कि जसलीन को उनके जाने का जरा सा भी गम नहीं है। इतना ही नहीं अनूप जलोटा के बाहर जाने के बाद ही जसलीन ने शिवाषीश से नजदीकियां बनानी शरु कर दी। ये सब देखकर अनूप जलोटा काफी हैरान थे कि तभी उन्होंने देखा कि रोमिल जसलीन से पूछता हैं कि क्या तुम अब सिंगल हो? इसके जवाब में जसलीन ने जो कहा उसको सुनकर अनूप जलोटा ही नहीं दर्शक भी हिल गए। जसलीन ने रोमिल को जवाब देते हुए कहा -हां जसलीन ने इस जवाब को सुनकर अनूप जलोटा के मुंह से बस एक ही बात निकली 'ऐसा झटका'।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.