Tuesday, May 30, 2023
-->
-fifaworldcup18-dolphin-predicts-who-will-win

#FifaWorldCup18: डॉल्फिन ने की भविष्यवाणी, जानें कौन मारेगा बाजी

  • Updated on 7/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि आखिर इस बार फाइनल में कौन कौनसी टीमें भिड़ेंगी। लोग अपनी टीम का भविष्य जानने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब इस घटना को ही ले लीजिये, जहां लोगों ने डॉल्फिन के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर आने वाले मैच में उनकी टीम जीतेगी या नहीं।

रुस के शहर यारोस्लावल में डॉल्फिन ने भविष्यवाणी की है कि रूस क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया पर 3-1 से जीत दर्ज करेगा और विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। मित्या और सोलनिश्को नाम की दो डॉल्फिनों को एक पूल में छोड़ा गया और दोनों देशों के झंडे वाले डिस्क पानी में डाल दिये गए। इन्हें डिस्क लेकर वापस आना था। पहली बार में दोनों डॉल्फिन एक ही समय पर वापस लौटीं जिससे 1-1 से ड्रॉ कर दिया गया।

लेकिन अंतिम 2 थ्रो पर मित्या नामक डॉल्फिन रूस का ध्वज वाला डिस्क लेकर पहले किनारे पर पहुंची, जिसे रुस की क्रोएशिया पर 3-1 से जीत की भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है। आपको याद दिला दें कि रुस और क्रोएशिया का मुकाबला शनिवार को होना है। अब देखना यह है कि क्या डॉल्फिन की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.