Sunday, Jun 04, 2023
-->
''''it is not my responsibility if the congress government falls in madhya pradesh'''': shivraj singh chouhan

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में आया सियासी भूचाल, शिवराज बोले- 'सरकार गिरी तो मेरी जिम्मेदारी नहीं'

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए एक बयान से प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और वर्तमान कांग्रेस सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा(BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मंगलवार को दिए अपने बयान में कहा है कि अगर मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कांग्रेस की सरकार गिरती है, तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे, बल्कि खुद कांग्रेस ही इसकी जिम्मेदारी होगी।

कर्नाटकः BSP विधायक ने कुमारस्वामी के समर्थन में नहीं किया वोट, मायावती ने पार्टी से किया निष्काषित

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में काफी आंतरिक मतभेद हैं। ऐसे में अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस(Congress) सरकार गिरती है तो इसके लिए वह नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता ही जिम्मेदार होंगे और अगर प्रदेश में ऐसा कुछ होता है तो वह इसमें कुछ नहीं कर पाएंगे।

भारत के सवालों के दबाव में आकर Tik Tok ने अकाउंट से डिलीट किए 60 लाख वीडियो

ऐसे में जब से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) का यह बयान सामने आया है तभी से विपक्षी दल ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कहीं मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसी स्थिति खड़ी न हो जाए। शिवराज सिंह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस काफी टेंशन में भी है।

पकड़ा गया ट्रंप का झूठ, ह्वाइट हाउस ने कहा- द्विपक्षीय वार्ता से ही हल हो कश्मीर समस्या

शिवराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री जीतू पटवारी(Jitu Patwari) ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी(BJP) हर संभव कोशिश कर रही है कि वह सरकार में परेशानियां पैदा कर सके, लेकिन यह कमलाथ सरकार है, कुमारस्वामी नहीं। इस सरकार को गिराने के लिए उन्हें सात जन्म लेने पड़ेंगे।'

क्रिप्टो करेंसी पर सरकार लगाएगी बैन, लेन देन में शामिल होने पर 10 साल की होगी सजा

बता दें बीते मंगलवार को ही कर्नाटक(Karnataka) में विश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें कुमारस्वामी को 95 विधायकों का और बीजेपी को 105 विधायकों का समर्थन मिला, जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश में भी सियासी भूचाल ने जोर पकड़ लिया है, क्योंकि कुछ समय पहले ही बीजेपी के कुछ दिग्गज नेताओं ने भी मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की बात कही थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.