Saturday, Jun 03, 2023
-->
-know-the-complete-program-of-kumbh-2021

मार्च में केवल एक स्नान, अप्रैल में होंगे पांच... जानिए कुम्भ का पूरा प्रोग्राम

  • Updated on 3/2/2021

हरिद्वार/योगेश योगी। उत्तराखंड सरकार की ओर से भले ही अभी तक कुंभ का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन अखाड़ों में कुंभ की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में हरिद्वार में होने वाले गंगा स्नानों में भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मार्च के महीने में केवल एक स्नान होना है। जबकि अप्रैल में पांच प्रमुख स्नान होंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार अभी तक सरकार की ओर से हरिद्वार कुंभ का नोटिफिकेशन नहीं किया गया है।  इससे पहले हरिद्वार में जनवरी से कुंभ प्रारंभ हो जाता था। श्री गंगा सभा की ओर से 2021 के कुंभ के लिए 10  स्नान पर्वों की तिथियां घोषित की गई थी। जिनमें चार शाही स्नान और छह अन्य प्रमुख स्नान पर्व हैं। इनमें से चार स्नान पर्व संपन्न हो चुके हैं।

प्रमुख स्नान पर्व 

11 मार्च -महाशिवरात्रि (शाही स्नान)
12 अप्रैल -सोमवती अमावस्या( शाही स्नान)
13 अप्रैल- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नव वर्ष)
14 अप्रैल - मेष सक्रांति और बैसाखी (शाही स्नान)
21 अप्रैल -रामनवमी
 27 अप्रैल -चैत्र माह की पूर्णिमा (शाही स्नान)

अखाड़ा की पेशवाई के कार्यक्रम

- श्री निरंजनी अखाड़े पेशवाई - तीन मार्च  
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा और श्री पंच दशनाम अग्नि अखाड़ा की पेशवाई -चार मार्च
-आनंद अखाड़ा की पेशवाई -5 मार्च 
श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा की पेशवाई - पांच मार्च
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई -आठ मार्च
-श्री पंच अटल अखाड़ा की पेशवाई -नौ मार्च 
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई - 4 अप्रैल
श्री पंचायती नया बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई -5 अप्रैल 
श्री दिगंबर अनि अखाड़ा, श्री निर्वाणी  अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अखाड़ा की पेशवाई -6 अप्रैल
श्री निर्मल अखाड़ा की  पेशवाई- 9 अप्रैल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.