Monday, May 29, 2023
-->
-munna-bhai-movie-will-be-so-successful-it-was-not-an-idea-priya-bapat

‘मुन्ना भाई’ फिल्म इतनी सफल होगी, इसका अंदाजा नहीं था : प्रिया बापट 

  • Updated on 5/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमएबीबीएस’ (Munna bhai MBBS) और उसके सीक्वेल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में छोटी सी भूमिका निभाने वाली प्रिया बापट (Priya Bapat) का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म इतनी सफल होगी। प्रिया मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं।

निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ अर्जुन कपूर ने किया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का प्रमोशन

एक कलाकार के तौर पर अपने करियर के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ‘‘मेरे करियर में कुछ भी योजनाबद्ध नहीं था। जब मैंने ‘मुन्ना भाई’ की तब मैं कॉलेज में थी। मेरी एक अध्यापक ने मुझे एक कॉलेज छात्रा का रोल निभाने को कहा। मैंने ऑडिशन दिया और मैं चुन ली गई।’’  

भंसाली की फिल्म 'मलाल' का ट्रेलर रिलीज, दिखे दो नए चेहरे

प्रिया (Priya Bapat) ने कहा, ‘‘फिल्म के सीक्वेल के लिए मुझे फिल्मकारों का फोन आया और मुझे फिल्म मिल गई।’’ अभिनेत्री कहती हैं कि उस वक्त वह यह समझ नहीं पाईं थीं कि फिल्म इतनी सफल रहेगी। वह कहती हैं,‘‘मैं जानती थी कि संजय दत्त (SANJAY DUTT) फिल्म के हीरो हैं और राजकुमार हिरानी (RAJKUMAR HIRANI) इसे निर्देशित कर रहे हैं, यहां तक कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान और उसके रिलीज के बाद भी मैं समझ नहीं पाई थी कि यह इतनी सफल रहेगी। मुझे ऐसा नहीं लग रहा था।’’

कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन भी दीपिका पादुकोण का जादू है कायम!

बता दें कि प्रिया फिलहाल हॉटस्टार पर नागेश कुकनूर की वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं कि आज के वक्त में कंटेन्ट का बोलबाला है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.