नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चुनावी मैदान में एक दूसरे दलों के नेताओं पर बयानी गुगली की बौछार तो अक्सर देखी जाती है। लेकिन जल्द ही अपनी ही पार्टी के सदस्यों पर बीमर से लेकर गुगली और उस पर छक्का जड़ने का नजारा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिखाई देगा। विभिन्न टीम की भिडंत चुनावी नही बल्कि क्रिकेट की पिच पर होगी।
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन एलजी अनिल बैजल के साथ मिलकर किया
कॉम्प्लेक्स में नए क्रिकेट और आर्चरी ग्राउंड के उद्घाटन अवसर पर पूर्व क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर ने ये घोषणा की। डीडीए के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन एल जी अनिल बैजल ने किया। इस दौरान विधायक ओ पी शर्मा, विजेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।
गंभीर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग में उनके संसदीय क्षेत्र की दस विधानसभा के बीच टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता नवंबर में कराएंगे। आई पी एल की तर्ज पर हर टीम की नीलामी एक निश्चित आधार मूल्य के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायोजकों से प्राप्त धन का उपयोग टीम में खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग होगा
गंभीर ने कहा कि ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (ई डीपी एल) होगा। प्रतियोगिता में 17 से 36 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण मेरे चुनावी वादों में से एक था। एक खिलाड़ी होने के नाते लोगों को बहुत उम्मीद थी कि मैं नए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण देकर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ करूंगा। यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का सुधार पूर्वी दिल्ली में हुए सबसे बड़े खेल बुनियादी ढांचे के विकास में से एक है।
एलजी बैजल ने कहा कि मास्टर प्लान 2041 को दिसंबर 2021 तक मंजूरी मिल जाएगी। जिसमें खेल सुविधा सहित टी ओ डी आदि के जरिए बेहतर यातायात सुविधा लोगों को मिलेगी।
ये हुआ सुधार
परिसर में क्रिकेट के मैदान को रणजी ट्रॉफी के मैचों के आधार पर अपग्रेड किया गया है, जिसमें दो ड्रेसिंग रूम, नाइट क्रिकेट के लिए हाई मास्ट लाइट, छह पिच, 4 टर्फ पिच, अभ्यास के लिए सीमेंट पिच, डिजिटल स्कोरबोर्ड डिस्प्ले और कैनोपी शामिल हैं। स्टेडियम के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरी परियोजना की लागत करीब 9.25 करोड़ रुपये है। यह मैदान दिन-रात क्रिकेट और तीरंदाजी दोनों प्रकार के मैच की मेजबानी करेगा।
जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी UAE रवाना
Funny memes: आलिया की प्रेग्नेंसी पर लोगों ने ली चुटकी, बोले- 'इतनी...
द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करना Ram Gopal Varma को पड़ा महंगा, BJP...
पायलट का पलटवार, पूछा राहुल गांधी ने प्रशंसा कर दी तो इससे कोई परेशान...
सहयोगियों ने बताया तीस्ता का सच, कहा- नेताओं के इशारे पर चला रही थी...
महाराष्ट्रः अयोग्यता नोटिस पर SC की रोक के बाद फ्लोर टेस्ट की तैयारी
समर्थन के लिए BJP में अपने पुराने साथियों से संपर्क साधने की कोशिश...
पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, विपक्ष ने...
SEBI ने सहारा समूह की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय, अन्य पर 12 करोड़ रुपये...
गुजरात से BJP प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के दिल्ली मॉडल का करेगा...