Tuesday, Mar 21, 2023
-->
-students-don-t-take-stress-about-board-exam-exam-is-not-a-hoax-

‘बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव न लें छात्र, परीक्षा कोई हौव्वा नहीं’

  • Updated on 4/17/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर ने जा रहा है। आखिरी हफ्ते में छात्र कैसे तैयारी करें? सवाल पर माउंट आबू स्कूल की प्रिंसिपल और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित ज्योति अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर बच्चों ने वर्ष के अधिकांश समय ऑनलाइन पढ़ाई की है। इससे उनका लिखित अभ्यास कम हो गया है। तो पहली सलाह ये कि लगातार लिखित अभ्यास करें ताकि लिखित पेपर में आप 3 घंटे में पूरा पेपर हल कर सकें।

सेक्रेड हर्ट कैथेड्रल में ईस्टर पर मनाई गईं खुशियां, आयोजित हुईं प्रेयर्स

लिखित अभ्यास, समय प्रबंधन, एकाग्रता दिलाएगी सफलता ः ज्योति अरोड़ा 
दूसरी सलाह परीक्षा में समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। तो उसका अभ्यास करें। तीसरी सलाह ये कि परीक्षा को लेकर 10वीं-12वीं छात्र तनाव न लें। परीक्षा कोई हौव्वा नहीं होती। इसलिए टर्म-2 परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ छात्र शामिल हों। अगर अब भी आपको किसी विषय, टॉपिक पर शंका है तो शिक्षकों से जरूर पूछें। छात्र छात्राएं परीक्षा से पहले पूरे आत्मविश्वास में रहें। क्योंकि अब तो 50 फीसद सिलेबस की ही परीक्षा बची है। तो बहुत अ'छा पेपर किया जा सकता है। इसके अलावा ये परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आधार भी होगी।

राजधानी में गुड फ्राइडे पर प्रभू यीशू के बलिदान को किया गया याद

सीयूईटी का आधार बनेगा 12वीं सिलेबस 
क्योंकि सीयूईटी का प्रश्नपत्र इसी सिलेबस पर बनेगा। कोरोना के कारण बहुत से परिवारों ने अपनों को खोया है। कई छात्रों को परेशानियां हैं। ऐसे में सभी छात्रों को मन की शांति और एकाग्रता के लिए योग करने की सलाह देती हूं। परीक्षा में शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए संतुलित खानपान रखें। दिन में 20-30 मिनट की शारीरिक गतिविधि-व्यायाम जरूर करें। गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी जैसे बड़े विषय न्यूमेरिकल आधारित हैं। इनकी तैयारी का सबसे आसान तरीका ये है कि लिखित अभ्यास करें। बार बार प्रश्नों को हल करके देखें। पिछले सालों के सैंपल पेपर हल करें। परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का प्रारूप समझें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.