Wednesday, Oct 04, 2023
-->
10 lakh recruitments in various departments of the center pm modis order

18 महीनों के अंदर केंद्र के विभिन्न विभागों में होगी 10 लाख भर्तियां- PM मोदी का आदेश

  • Updated on 6/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बढ़ती महंगाई और बेराजगारी के बीच आम जन के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार जल्द ही विभिन्न विभागों में 10 लाख भर्ती करने जा रही है। पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। 

पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया है कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी का 1.5 साल में 10 लाख लोगों को भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नई उम्मीद और विश्वास लाएगा।

वहीं इस ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों में 10 लाख युवाओं को भर्ती करने का फैसला किया है, यह दर्शाता है कि आधुनिक भारत के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान होगा। 

 

 

comments

.
.
.
.
.