Tuesday, Jun 06, 2023
-->
10-year-challenge-is-actually-the-way-to-collect-data

Data Collect करने का जरिया है Facebook का #10YearChallenge! जानिए पूरा मामला

  • Updated on 1/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जहां देखों वहां एक अजीब ट्रेंड चल रहा है, जिसे लोग #10YearChallenge का नाम दे रहे हैं। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग अपनी फोटो धड़ा-धड़ इंटरनेट पर अपलोड कर रहे हैं। आप सोशल मीडिया यूर्जर हैं तो आप इस चैलेंज से बखूवी वाकिफ होंगे।

Image result for 10 year challengeइस चैलेंज का सवाल है कि बढ़ती उम्र आपको कैसे बदल रही है। फोटो डालकर लोग दिखा रहे है कि उनकी 10 साल पहले की तस्वीर में और अब में कितना फर्क आया है। क्या आम, क्या खास, लाखों लोग इस चैलेंज में हिस्सा ले चुके हैं। मगर अब इस चैलेंज के पीछे की मंशा पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

इन चार नामों में से हो सकता है CBI के नए चीफ का चयन, पीएम समेत 3 सदस्यों की कमेटी लेगी फैसला

पहले तो जानें आखिर क्या है #10YearChallenge ?
अगर चैलेंज के नाम पर जरासा ध्यान दिया जाए तो हमें पता चल जाता है की चैलेंज किस बारे में है। 10 ईयर चैलेंज को हिंदी में लिखा या कहा जाए तो यह होगा “दस साल की चुनौती“। इस चैलेंज में लोग एक दूसरे को चुनौती दे रहे है की आप अपनी दस साल पुरानी तस्वीर को आज की तस्वीर के साथ शेयर करे।
Image result for 10 year challenge
आकंड़ो की माने तो सिर्फ इंस्टाग्राम पर 16 लाख लोगों ने इस हैशटैग के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की है, वहीं  #GlowUpChallenge के साथ 60 हजार लोगों ने अपनी तस्वीरें शेयर की। ये आकंडे सिर्फ इंस्टाग्राम के हैं। इन आकंड़ो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुहिम में बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कितनी तादात में लोग शामिल हुए होंगे।

दीपिका के बाद अब आलिया बनी दुल्हन सामने आई तस्वीर!

क्या है इस चैलेंज के पीछे लॉजिक ?
इस चैलेंज के साथ कई लोगों के मन में यह सवाल उठे हैं कि ये क्या खेल हैं, मुहिम हैं, या कुछ और ? अमेरिका की मैग्जिन 'Wired' में छपे एक लेख के मुताबिक यह आशंका जताई गई है कि इस चैलेंज के बहाने फेसबुक एक बार फिर आपका डेटा कलेक्ट कर रहा है। उस लेख में लोगों की प्राइवेसी के साथ समझौते की आशंका जताई गई है।

Image result for 10 year challengeबता दें ये लेख 'Wired' की टेक्नोलॉजी ऑथर और टेक जर्नलिस्ट केट ओ नील ने लिखा है। केट का कहना है कि उस चैलेंज के फेसबुक ने इसलिए शुरू किया है ताकि लोगों का डेटा चुरा कर उसका इस्तेमाल फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम को बेहतर बनाने में किया जा सके। 

Image result for 10 year challenge facebookकेट ने अपने लेख में लिखा कि #10YearChallenge में लोग अपनी फोटो के साथ साल भी लिख रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स अपनी फोटो के साथ लोकेशन भी शेयर कर रहे हैं, जिससे इस चैलेंज के जरिए एक बड़ा डेटा तैयार हो गया है कि लोग 10 साल पहले और अब कैसे दिखते हैं। उन्होंने लिखा कि इस डेटा का इस्तेमाल फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम को और बेहतर करने में कारगर साबित होगा। 

Related imageकेट के मुताबिक फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम में खासकर एज रिलेटेड प्वाइंट्स और एज प्रोग्रेशन के बारे में इसे अपटेड करने में ये डाटा कारगर साबित होगा, क्योंकि इसके लिए इनके बीच के गैप का फिक्स नंबर आपके पास मौजूद है, जैसे 10 साल, ऐसे डेटा को पास्ट और प्रजेंट से सीधे जोड़ा जा सकता है।

#10yearchallenge के बाद BJP लाई #5yearchallenge, बोला यूपीए सरकार पर हमला

फेसबुक का जबाव
इस लेख के आने के बाद लोग केट की थ्योरी पर अपना भरोसा दिखा रहे हैं, क्योंकि डाटा चोरी को लेकर फेसबुक पहले भी सवालों के घेरे में घिर चुका है। वहीं इस चैलेंज को लेकर फेसबुक ने सफाई पेश की है। 

Related imageफेसबुक ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब यूजर्स जनरेटेड मीम है। कंपनी ने ऐसा कोई ट्रेंड शुरू नहीं किया है। फेसबुक का कहना है कि उन्हें इस मीम से कुछ नहीं मिल रहा है। यूजर्स फेशियल रिकग्निशन को कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.