Wednesday, Mar 22, 2023
-->
100 mahila mohalla clinics to be opened in delhi in the first phase by aap kejriwal govt

केजरीवाल सरकार ने अब 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक की दी सौगात

  • Updated on 11/2/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को महिलाओं के लिए 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। यहां केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज होगा। सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी और सारा इलाज फ्री होगा। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नई दिल्ली के काली मंदिर स्थित डीआईजेड स्टाफ क्वार्टर में उद्घाटन समारोह किया गया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गायनी की समस्याएं बिल्कुल अलग होती हैं। महिलाएं पुरुष डॉक्टर को अपनी समस्याएं नहीं बता पाती हैं। काफी समय से मांग थी कि महिलाओं के लिए अलग मोहल्ला क्लीनिक होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में सामान्य रूप से 239 तरह के टेस्ट करते हैं। ये सारे टेस्ट महिला मोहल्ला क्लीनिकों में भी होंगे। इसके अलावा महिलाओं से संबंधित जो भी टेस्ट हैं, वो भी किए जाएंगे।

यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर होंगी। दिल्ली में अभी तक 521 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी यहां पर इलाज होगा। बच्चों का टीकाकरण, नवजात शिशु और छोटे बच्चों की सभी समस्याओं का यहां इलाज किया जाएगा।

महिला मोहल्ला क्लीनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं 
महिलाओं के लिए स्क्रीनिंग सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, सर्वाइकल कैंसर की जांच और महिलाओं की हेल्थ से संबंधित समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट, जिसमें गर्भाशय फाइब्रॉएड, मेंसुरेशन डिसऑर्डर और अन्य रीप्रोडक्टिव डिसऑर्डर शामिल हैं। 


-गर्भवती महिलाओं के लिए सेवाएं: प्रसव पूर्व जांच, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, डाक के जरिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन सहित मुफ्त परीक्षण, ब्लड काउंट,थायराइड, वीडीआरएल, एचआईवी, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट और हाई सेंटर्स के लिए रेफरल आदि।


-फेमिली प्लानिंग के लिए सेवाएं: पात्र महिलाओं के लिए फैमिली प्लानिंग परामर्श, कंडोम सहित गर्भ निरोधकों बास्केट, इंजेक्शन और कॉपर-टी व पुरुष व महिला नसबंदी के लिए रेफरल आदि। इसके अलावा लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को काउंसलिंग भी की जाएगी। 


-बाल स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: टीबी, डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस के खिलाफ टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन, जन्म दोषों की पहचान और विकासात्मक अक्षमता आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी। 


-किशोर स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और तनाव संबंधी स्वास्थ्य समस्या। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.