नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली हैै। बीते 24 घंटे में कोरोना ने 108 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। संक्रमितों मेंं 42 महिला एवं 66 पुरूष शामिल है। इसमें 10 साल की उम्र तक के दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए है। जबकि 21 से 30 साल की आयु वाले 30 लोग सबसे अधिक संक्रमित हुए। हालांकि बच्चों के संक्रमित होने की संख्या अधिक नहीं है, लेकिन इनकी संख्या में वृद्धि ना हो, इससे बचाव के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने वीरवार को स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने को लेकर समस्त प्रधानाध्यापक, परिषदीय, सहायता प्रप्ता, मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद समेत प्रदेश के कई जिलों में कोविड-19 के कैस में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए इसके संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सावधानियां एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की जरूरत है। उन्होंने स्कूलों को जारी निर्देश में कहा कि स्कूल में बच्चों एवं विद्यालयों के शिक्षकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाए। कक्षा में बच्चों को पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाने की व्यवस्था की जाए। स्कूल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएं।
स्कूल में हाथ धोने के साबुन एवं पानी अथवा हैण्ड सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कक्षा, बरामदा, रेलिंग, झूले इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइजर किया जाए। यदि किसी बच्चे को खांसी सर्दी, बुखार अन्य समस्या है, तब उसे अभिभावकों को उन्हें स्कूल में न भेजने को कहा जाए तथा उन्हें चिकित्सीय परामर्श व उपचार कराने के लिए कहा जाए। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरती जाए।
24 घ्ंाटे में मिले 108 मरीज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 108 मरीजों की पुष्टि की गई है। इसमें 8 मरीजों को भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। 31 मरीज का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। अब फिलहाल जिले में 309 सक्रिय मरीज है। जिसमें 262 मरीज होम आइसोलेशन है। जबकि कुल 24 मरीज भर्ती है। वीरवार को सबसे मिले 108 मरीजों में सबसे अधिक 20 मरीज डासना क्षेत्र से है। जिले में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक 91014 लोग संक्रमित हो चुके है।
संक्रमण नियंत्रित के लिए टेस्टिंग पर जोर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां कोविड प्रोटोकॉल को अपनाना जरूरी है। वहीं, जुकाम, खांसी, बुखार व अन्य समस्या होने पर लोगों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी है। जिसे लेकर जागरूकता भी बढ़ी है, अब प्रतिदिन 2 हजार से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहें है। वीरवार को 1047 आरटी-पीसीआर और 1397 एंटीजन टेस्ट किए गए। लोगों से अपील की जा रही है कि वह मास्क का इस्तेमाल करें। भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था