Saturday, Sep 30, 2023
-->
109-arrested-in-connection-with-communal-tension-in-bihar-sharif-situation-normal-police

बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में 109 गिरफ्तार, हालात सामान्य: पुलिस 

  • Updated on 4/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर खाते से रविवार को किए गए ट्वीट के मुताबिक, “नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है। 

जबतक व्यापक जनहित में जरूरी न हो, तब तक सरकार की ओर से निगरानी अस्वीकार्य : न्यायमूर्ति चेलमेश्वर

हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है। अब तक 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।” नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते कहा, "उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें।" इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर नालंदा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित किया।

तेजस्वी ने संप्रग सरकार में सीबीआई से ‘‘दबाव'' को लेकर शाह के दावे पर कटाक्ष किया 

बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इलाके में तनाव के बीच रामनवमी हिंसा के लिए जिम्मेदार अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।" पुलिस ने कहा कि बिहारशरीफ में शनिवार रात ताजा झड़प के बाद धारा 144 लागू है। राज्य पुलिस ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में शनिवार को 45 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

कांग्रेस का PM मोदी के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा है

वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई और दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने में कई लोग घायल हो गए। रोहतास जिला प्रशासन ने सासाराम में बृहस्पतिवार की शाम को भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर फिर से संघर्ष शुरू होने पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था।

पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द, केजरीवाल पर जुर्माना

comments

.
.
.
.
.