Thursday, Sep 28, 2023
-->
10th-12th compartment examinations on 23 August

10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त को

  • Updated on 7/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं कक्षा नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा में छात्रों को उनके अंक सत्यापित करने और फोटोकॉपी प्राप्त करने तथा पुर्नमूल्यांकन की सुविधा प्रदान करेगा। इस बारे में अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आयी है उन्हें 1 विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारने की अनुमति दी जाएगी।

सरकारी स्कूलों में 12वीं में 160 और 10वीं में 95 स्कूलों ने दिया 100 फीसद रिजल्ट 

10वीं में 107689 और 12वीं में 67743 विद्यार्थियों की आई है कंपार्टमेंट
कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए सभी छात्रों की 23 अगस्त से कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। ये कंपार्टमेंट परीक्षाएं टर्म-2 के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी। इसके अलावा जिन छात्रों ने 6 या अधिक विषयों में पेशकश की और भाषा को छोडक़र पहले 5 विषयों में से किसी में भी उत्तीर्ण नहीं हो पाए।

अकादमिक सत्र 2022-23 में 15 फरवरी से आयोजित होगी 10वीं-12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

अनुत्तीर्ण विषय में प्रदर्शन सुधारने के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र 
फेल विषय से छठे विषय को बदलकर उत्तीर्ण हुए हैं वह भी अनुत्तीर्ण विषय में प्रदर्शन सुधार करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देने के योग्य हैं। बता दें सीबीएसई से पंजीकृत स्कूलों में अकादमिक सत्र 2021-22 की 12वीं कक्षा नतीजों में 67743 छात्रों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। 12वीं कक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्रों का यह 4.72 फीसद है। वहीं 10वीं कक्षा के घोषित नतीजों में 107689 छात्रों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। यह 10वीं के लिए पंजीकृत कुल छात्रों का 5.14 फीसद है।

comments

.
.
.
.
.