Saturday, Mar 25, 2023
-->
10th convocation of IIIT Delhi on 16th October

आईआईआईटी दिल्ली का 10वां दीक्षांत समारोह 16 अक्तूबर को

  • Updated on 10/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) दिल्ली 16 अक्तूबर को अपने 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा। कोविड-19 नियमों से इस समारोह का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जाएगा। इस समारोह के लिए माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट और वायरोलॉजिस्ट प्रो. गगनदीप कांग को मुख्य अतिथि बनाया गया है।

एआईसीटीई ने खेल सुविधाओं के बारे में तकनीकि संस्थानों और इंजीनियरिंग कॉलेजों से मांगी जानकारी

345 यूजी, 205 पीजी और 26 पीएचडी छात्रों को मिलेगी डिग्री
संस्थान 345 स्नातक छात्रों, 205 परास्नातक छात्रों और 26 पीएचडी छात्रों को इस समारोह में डिग्री दे रहा है। 2008 में संस्थान की शुरूआत के बाद से अब तक तकरीबन 2500 छात्र यहां से ग्रेजुएशन कर चुके हैं। छात्रों और समस्त फैकल्टी की सहूलियत के लिए दीक्षांत समारोह का आईआईआईटी दिल्ली संस्थान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण करेगा।

आईआईआईटी दिल्ली ने फैकल्टीज के लिए कम्प्यूटर साइंस में लॉन्च किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम

2008 में दिल्ली सरकार ने किया था आईआईआईटी दिल्ली को स्थापित 
आईआईआईटी दिल्ली का 2008 में राज्य यूनिवर्सिटी के रूप में दिल्ली सरकार द्वारा गठन किया गया था। जो छात्रों को रिसर्च करने का मौका देती है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में संस्थान को देश में चौथे नंबर की यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। 

comments

.
.
.
.
.