Friday, Mar 31, 2023
-->
11 dead due to building collapse in Mumbai government will give 5 lakh compensation prshnt

महाराष्ट्र: मुंबई में इमारत ढहने से अब तक 11 की मौत, मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 5 लाख मुआवजा

  • Updated on 6/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि मुंबई के मलवनी इलाके में मकान ढहने की घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार की तरफ से कहा गया कि घायलों के इलाज का खर्च भी उसके द्वारा ही उठाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मलवनी इलाके में अब्दुल हमीद रोड पर न्यू कलेक्टर कंपाउंड में बुधवार की करीब रात सवा ग्यारह बजे तीन मंजिला इमारत की दो मंजिलों के बगल में स्थित एक मंजिला मकान पर गिरने से आठ बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।

देश में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, आंध्र प्रदेश में अब तक 1955 मामले,114 की मौत

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और बृहस्पतिवार को शहर के शताब्दी अस्पताल का दौरा कर वहां भर्ती घायलों की हालत की जानकारी ली। इस बयान में कहा गया कि जैसे ही बीती रात ठाकरे को इस घटना के बारे में जानकारी हुई, उन्होंने नगर आयुक्त आई एस चहल से बात की और सावधानीपूर्वक राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कर सरकारी खर्च पर उनका इलाज कराने को कहा।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं तलाश अभियान शुरू किया। बयान में कहा गया कि अस्पताल में मुख्यमंत्री के दौरे के समय राज्य के पर्यावरण मंत्री तथा मुंबई उपनगर के लिये प्रभारी मंत्री आदित्य ठाकरे, बीएमसी प्रमुख चहल और महापौर किशोरी पेडनेगर भी उनके साथ थीं।

राजनीतिक कयासों के बीच दिल्ली पहुंचे CM योगी, PM मोदी- शाह से करेंगे मुलाकात

11 लोगों की मौत
बता दें कि मासून के दस्तक देते ही मुंबई का हाल बेहाल हो गया है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे मलाड वेस्ट के मालवणी इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 लोग घायल हुए हैं। न्यू कलेक्टर कंपाउंड में तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। घायलों को बीडीबीए नगर जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त इमारत ढही उस दौरान वहां पर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसमें कई बच्चे भी थे। रात को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बात तुरंत मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा है कि घायलों में भी कई लोगों की हालत गंभीर है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा है कि आसपास की तीन इमारतें खतरनाक स्थिति में हैं और उन्हें खाली करवा लिया गया है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.