Sunday, Oct 01, 2023
-->
11 people died in a temple inthanjavur tamil nadu kmbsnt

तमिलनाडु: तंजावुर के मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गयी रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी। ये लोग एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गए थे। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी।

 

पुलिस और प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया,जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया। घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में करंट से रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।

comments

.
.
.
.
.