Tuesday, Jun 06, 2023
-->
118 new corona infected including four children confirmed

चार बच्चों समेत 118 नए कोरोना संक्रमित की हुई पुष्टि

  • Updated on 8/18/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में वीरवार को बीते 24 घंटे में चार बच्चों समेत 118 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है। 252 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 703 हो गई है। इनमें 30 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अगस्त की शुरुआत में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े थे। कई मरीज अस्पतालों में भी भर्ती हुए। 

संक्रमण बढऩे की रफ्तार को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू की, लेकिन अब संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। पिछले तीन दिन में नए संक्रमितों से मिलने की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। संक्रमण दर में कमी आई है। दैनिक जांच के मुकाबले संक्रमण दर घटकर पांच प्रतिशत रह गई है। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा का कहना है कि संक्रमित मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है। सभी मरीज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना मानकों का पालन करना जरूरी है। जो नए संक्रमित मिल रहे है उनमें 21 से 40 साल के लोग शामिल हैं।

नोडल अधिकारी की देखरेख में होगी माक ड्रिल
जिले में कोरोना और मंकी पाक्स के मरीज मिलने पर इलाज की तैयारियों को लेकर 20 और 21 अगस्त को माक ड्रिल होगी। आक्सीजन प्लांट की सक्रियता, जरूरी दवाओं व उपकरणों को लेकर तैयारियों को परखा जाएगा। भंगेल सीएचसी और सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की नई बिल्डिग में मंकी पाक्स और कोविड की तैयारियों को परखा जाएगा। नोडल अधिकारी डा. एके सिंह की देखरेख में माक ड्रिल होगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.