Monday, Sep 25, 2023
-->
11th edition of jashn e adab to be held at iic from 25

आईआईसी में 25 से आयोजित होगा जश्न ए अदब का 11वां संस्करण

  • Updated on 3/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 25 मार्च से भारतीय साहित्य और संस्कृति के उत्सव जश्न ए अदब का आयोजन शुरू हो रहा है। जश्न ए अदब का 11वां संस्करण 27 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय विवि स्नातक कोर्स में छात्रों के दाखिले के लिए सीयूईटी के अंकों का उपयोग करेंगे: कुमार

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी समेत दर्जनों कलाकार करेंगे प्रतिभाग 
इस कार्यक्रम में गीतकार समीर, अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कवि संतोष आनंद, कवि व नाटककार डॉ. सच्चिदानंद जोशी, निदेशक अरविंद गौर, गजल गायक शकील अहमद, कव्वाल निजामी ब्रदर्स व उर्दू कवि कुंवर रणजीत सिंह चौहान समेत दर्जनों कलाकार शिरकत करेंगे। कथक नृत्यांगना डॉ. उमा शर्मा, गायिका राधिका नंदे व लेखिका निरुपमा कोटरू भी इस साहित्योत्सव में हिस्सा लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

मार्च के महीने में हुआ जून की गर्मी का एहसास

27 मार्च को थिएटर दिवस पर कोट मार्शल नाटक का होगा मंचन 
इस बार 27 मार्च को विश्व थिएटर दिवस के उपलक्ष्य में अरविंद गौड़ द्वारा निर्देशित कोट मार्शल नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय देखो अपना देश नाम से एक विशेष सत्र का आयोजन कर रहा है। जश्न ए अदब फाउंडेशन के संस्थापक कुंअर रणजीत चौहान ने कहा कि भारतीय कला, कविता एवं संस्कृति की गहराई अपने आप में बेजोड़ है। जश्न ए अदब के 11वें संस्करण के साथ लोगों से आग्रह है कि अपनी चिंताओं को भूलकर भारतीय कविता, नृत्य, थिएटर व गायन की खूबसूरती का आनंद लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.