नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत में हिंसा फैलाने के इरादे से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के 12 सदस्यों का पर्दाफास हुआ है, ये सभी अपने नापाक मंसूबों के साथ नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घुसपैठ करने की फिराक में है। इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के साथ साझा किया है। इसके बाद से ही पीलीभीत (Pilibhit) से लेकर बिहार बॉर्डर तक नेपाल से जुड़े जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
दरअसल खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पीएफआई के ये 12 सदस्य सीरिया से ट्रेनिंग लेकर किसी खास मकसद से घुसपैठ करने वाले हैं। वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी सिद्धार्थनगर जिले की सीमा से भारतीय सीमा में दाखिल हो सकते हैं।
मथुरा में पकड़े गए थे 4 आरोपी बता दें कि हाथरस कांड में पीएफआई की भूमिका का खुलासा भी हुआ था इसके अलावा मथुरा में मांट टोल प्लाजा पर चार आरोपी पकड़े गए थे जिनके पास से भड़काऊ साहित्य बरामद हुए थे। उन चारों आरोपियों में से एक केरल का रहने वाला है, सभी मथुरा जेल में बंद हैं।
दरअसल खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में सभी 12 सदस्यों के केरल का निवासी होने का जिक्र है। ये इनपुट प्रदेश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम है। इनपुट के मुताबिक, पीएफआई सदस्यों द्वारा नेपाल सीमा पर ठिकाना बनाकर घुसपैठ की योजना बनाई जा रही है।
PFI के 130 सदस्य गिरफ्तार बता दें कि पीएफआई ने उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। यूपी में 2019 के दिसंबर से अब तक सीएए-एनआरसी के विरोध के बाद पीएफआई के 130 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इनमें करीब 15 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी यूपी के बाद पूर्वांचल में पीएफआई के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना मिली है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हुए कुछ हिंसक और सीएए-एनआरसी के विरोध में पीएफआई के सदस्यों का शामिल होना पाया गया था।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...