Sunday, Oct 01, 2023
-->
12213 fresh covid cases in india in highest daily surge since late feb

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! भारत में 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

  • Updated on 6/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण के आकंड़ों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस साल फरवरी के अंत के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा हैं। देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर  43,257,730 हो गई है।

संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में लगभग 38.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। जब 8,822 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश का सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.35% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,624 ठीक हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.