देहरादून/ब्यूरो। सूबे की 13 बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तीलू रौतेली सम्मान से नवाजा गया। सराहनीय कार्य करने के लिए 20 कार्यकत्रियों को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी बालिकाओं/महिलाओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
तीलू रौतेली से सम्मानित होने वाली बालिकाओं/महिलाओं को 21 हजार और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार पाने वाली महिलाओं को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के ड्राफ्ट भी प्रदान किए गए। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली ऊधमसिंह नगर की सायरा बानो भी शामिल हैं।
महिला एवं बाल विकास निदेशालय नंदा की चौकी में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नेे कहा कि सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करने से ही परिवर्तन हाे पाएगा। संघर्ष से ही सफलता मिलती है। हम नई दिशा की ओर बढ़ते हैं। इसलिए परिवर्तन के लिए लड़ना होगा। सम्मानित होेने वाली महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
जसपुर में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की मीटिंग में हुआ हंगामा, नाराज कौशिक मंच से उतरे
उनके संघर्ष से समाज में बदलाव हुआ और नई दिशा मिली। और भी बहुत से लोग विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें भी सरकार के सामने लाने की जरूरत है, ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सकें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने नेहरू कॉलोनी में तीलू रौतेली सम्मान शुरू किया था।
उसके बाद राज्य सरकार ने इस प्रयास को अडाप्ट किया। आज सरकारी स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है। अच्छे काम किए जाएं, तो सरकार उससे प्रेरणा लेती है, उसे अडाप्ट करती है। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं। उन्हें प्रोत्साहित और सहयोग करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के विकास और उनके सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, महिलाअों के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर निदेशक आईसीडीसी रणवीर सिंह चौहान, उपनिदेशक महिला एवं बाल कल्याण विभाग सुजाता सिंह व भारती तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अाशा रानी ध्यानी और बाल विकास परियोजना अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
केवि की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देहरादून संभाग का रहा शानदार प्रदर्शन
सायरा बानो को शाह बानो बाेलते रहे मुख्यमंत्री तीलू रौतेली पुरस्कार से तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली सायरा बानो को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने उनके साहस की जमकर तारीफ की। लेकिन, वह पूरे कार्यक्रम में उन्हें शाह बानो कहकर संबोधित करते रहे।
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित हेमलता भट्ट-अल्मोड़ा, पल्लवी उप्रेती- बागेश्वर, अंजू व मृणालिका अत्रेय-देहरादून, पुष्पारानी वर्मा-हरिद्वार, त्रितिक्षा कपिल-नैनीताल, हेमा थलाल-पिथौरागढ़, सायरा बानो व निर्मला ऊधमसिंहनगर, छब्बी देवी, सविता चमोली व उषा किरण बिष्ट-उत्तरकाशी।
राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मानित शबनम खातून व आशा आर्य-अल्मोड़ा, शिखा जोशी-बागेश्वर, आशा-चमोली, नीतू नेगी व पिंकी देवी-देहरादून, रितेश, रुक्मणि खरे व उर्मिला-हरिद्वार, अनिता चौहान व प्रेमा जोशी- नैनीताल, मीनाक्षी नैथानी, कविता देवी व लक्ष्मी देवी पंवार-पौड़ी, हेमलता देवी-रुद्रप्रयाग, रेखा भट्ट व ममता देवी-टिहरी, रंजीता अरोड़ा व सीमा सैनी-ऊधमसिंहनगर, विमला देवी-उत्तरकाशी।
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करना :...
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना रिपोर्ट, पढ़िए किसकी कितनी आबादी
राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए प्राथमिकता: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती पर बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
कर्मचारी चयन आयोग का लक्ष्य 22 भारतीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाएं...