Friday, Sep 22, 2023
-->
14-ai-passengers-found-corona-virus-infected-says-hong-kong-government-rkdsnt

एअर इंडिया के 14 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित मिले : हांगकांग सरकार 

  • Updated on 8/21/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एअर इंडिया की उड़ान से 14 अगस्त को दिल्ली से हांगकांग की यात्रा करने वाले 14 यात्री बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। हांगकांग सरकार ने यह जानकारी दी। हांगकांग सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस घटनाक्रम के बाद एअर इंडिया की यात्री उड़ानों के अगस्त के अंत तक हांगकांग उतरने पर रोक लगा दी गई है। 

रिया ने किया था मुर्दाघर का दौरा, सुशांत के शव पर जाहिर किए थे अपने जज्बात!

हांगकांग सरकार द्वारा जुलाई में जारी नियमों के अनुसार, भारत से कोई यात्री तभी हांगकांग आ सकता है जब उसके पास यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गयी जांच की संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट हो। हांगकांग सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत से 14 अगस्त को हांगकांग आने वाली एअर इंडिया की उड़ान में सवार 11 यात्रियों के कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी।'

दिल्ली दंगे: पुलिस कोर्ट में नहीं दिखा पाई पिंजरा तोड़ मेंबर के भड़काऊ भाषण के वीडियो

प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने इसके परिणामस्वरूप 17 अगस्त को दो सप्ताह के लिए हांगकांग में एअर इंडिया की यात्री उड़ानों के उतरने पर पाबंदी लगा दी। उन्होंने कहा, '20 अगस्त को विमान में सवार कुल 14 यात्रियों के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।' इस बीच, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हांगकांग के उड़ान संचालन से संबंधित हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर, एयर इंडिया हांगकांग के लिए अगस्त अंत तक की अपनी निर्धारित तीन उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।' 

सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के सदस्यों का बढ़ाया कार्यकाल 

उन्होंने कहा,‘’इनमें से एक उड़ान केवल माल-वाहक उड़ान के रूप में भारत से संचालित होनी थी, जिसमें कोई यात्री सवार नहीं होता लेकिन वापसी में हांगकांग से यात्रियों को आना था। एयर इंडिया विभिन्न गंतव्यों के लिए उड़ान भरने के मद्देनजर निर्धारित सभी प्रोटोकॉल और नियमों का पालन कर रहा है।‘‘

रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को खेल रत्‍न मिलेगा, सरकार ने लगाई मुहर

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.