Tuesday, Sep 26, 2023
-->
16-countries-provide-visa-free-entry-to-indian-passport-holders-govt-of-india-prsgnt

राज्यसभा में सरकार ने बताया दुनिया के इन 16 देशों में ‘बिना वीजा’ घूम सकते हैं भारतीय

  • Updated on 9/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मानसून सत्र के दौरान विदेश मंत्रालय ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया क़ी दुनियाभर में 16 ऐसे देश हैं जहां भारतीय बिना वीजा के यात्राएं कर सकते हैं। इसके अलावा 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देते हैं। 

इसके अलावा 36 देश ऐसे हैं जहां भारतीय साधारण पासपोर्ट के आधार पर यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, राज्यसभा में लिखित पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने बताया कि दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा देते हैं और 36 देश साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा की सुविधा भी देते हैं। 

निलंबित सांसदों के समर्थन में उपवास पर गए शरद पवार, बोले- किसान की आत्महत्या पर बहस क्यों नहीं

सरकार ने बताया कि देशों में यात्रा के लिए वीजा की आवश्यक्ता नहीं होती है, जिनमें मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो,नीयू द्वीप,बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग SAR, मालदीव, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया देश शामिल हैं। 

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करनस वाले देशों में ईरान, इंडोनेशिया और म्यांमार शामिल हैं जबकि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मलेशिया उन 36 देशों के समूह में हैं, जिनके पास ई-वीजा सुविधा है। 

राज्यसभा से Congress का वॉकआउट, आजाद बोले- 8 सदस्यों का निलंबन हो रद्द, नहीं तो करेंगे बहिष्कार

मुरलीधरन ने कहा कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सरल बनाने के लिए भारतीयों को वीजा मुक्त यात्रा, वीजा-ऑन-अराइवल और ई-वीजा सुविधा प्रदान करने वाले देशों की संख्या बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.