Wednesday, Mar 29, 2023
-->
184-patients-became-healthy-in-24-hours-now-767-active-patients-remain

24 घंटे में 184 मरीज हुए स्वस्थ, अब 767 रह गए सक्रिय मरीज 

  • Updated on 2/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का फैलाव अब काफी कम हो गया है। मंगलवार को 109 केस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 184 मरीजों ने कोरोना को हराया। अब जिले में 767 सक्रिय मरीज ही शेष रह गए है। इसमें से 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। जिले में कोरोना संक्रमण अब उस स्थिति में नहीं रह गया है, जो स्थिति जनवरी माह में बनी थी। जनवरी माह के शुरूआत से ही संक्रमितों की संख्या तेजी से बढऩा शुरू हो गई।

एक-एक दिन में 1500 से अधिक केस सामने आए थे। अकेले जनवरी 2022 में 27 हजार से अधिक संक्रमित मरीज हुए। जिन्होंने एक माह में मिलने वाले मरीजों की संख्या में बीती दोनों कोरोना की लहर को भी पीछे छोड़ दिया है। जो बीती दो लहरों में भी देखने को नहीं मिले। लेकिन अब जनवरी के अंतिम सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आना शुरू हो गया। यह कमी फरवरी में भी जारी है। जिसके बाद सक्रिय मरीज भी एक हजार से कम हो गए है।

मंगलवार को 109 मरीज मिले है। सक्रिय मरीजों की संख्या पहले ही कम होकर एक हजार से भी नीचे पहुंच गई है। जिसके बाद जिले में लगी कई पाबंदियों को लेकर भी राहत मिल गई है। मंगलवार को 109 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 184 मरीजों ने कोरोना को राहत दी। अब जिले में केवल 767 सक्रिय मरीज ही रह गए। मार्च 2020 से अब तक 83948 मरीज संक्रमित हो चुके है। जबकि 82694 मरीज कोरोना को मात दे चुके है। 

एंटीजन टेस्ट हो रहे कम 
जिले में एंटीजन टेस्ट कम संख्या में किए जा रहे है। मंगलवार को केवल 65 फीसदी एंटीजन टेस्टिंग की गई। इससे पूर्व सोमवार को भी 67 व रविवार को 71 फीसदी मरीजों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया। जबकि शासन स्तर से 3900 आरटी-पीसीआर व 3500 एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केवल आरटी-पीसीआर का लक्ष्य पूरा हो पा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एंटीजन किट की संख्या कम होने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए जा रहे है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.