Tuesday, May 30, 2023
-->
1984 anti sikh riots convict mahender yadav passed away covid19 positive delhi pragnt

सिख विरोधी दंगों के दोषी महेंद्र यादव का कोरोना से निधन, LNJP में चल रहा था इलाज

  • Updated on 7/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शनिवार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जेल की सजा काट रहे एक पूर्व विधायक महेंद्र यादव का दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी दिल्ली महानिदेशक संदीप गोयल ने दी। 

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, हुई कई मुद्दों पर चर्चा

10 साल से काट रहा था सजा
आपको बता दें कि हाल ही में महेंद्र यादव कोरोना टेस्ट कराया गया था जो पॉजिटिव आया था। उन्होंने बताया कि मंडोली जेल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह दूसरे कैदी है। अधिकारियों ने बताया कि महेंद्र यादव (70) पालम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थे। वह मंडोली जेल की जेल संख्या 14 में बंद थे, जहां वह 10 साल की सजा काट रहे थे। यादव को 26 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक अन्य कैदी कंवर सिंह की पिछले महीने मौत हो गई थी और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। सिंह भी जेल संख्या 14 में बंद था।

Delhi: LG अनिल बैजल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कोविड केंद्र का उद्घाटन

LNJP में तोड़ा दम
गौरतलब है कि मंडोली जेल में बंद पूर्व विधायक महेंद्र यादव को पेट में दर्द के कारण दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया  गया था। जब वहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उनका कोरोना टेस्ट हुआ। जो पॉजिटिव आई जिसके बाद बिना किसी देरी के महेंद्र यादव को लोकनायक अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां शनिवार को महेंद्र यादव ने दम तोड़ दिया।

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया कि यादव ने 26 जून को बेचैनी और ह्रदय से संबंधित कुछ समस्याओं की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि यादव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें उसी दिन एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर किया गया और वहां भर्ती किया गया। इसके बाद उनके परिवार के अनुरोध पर उन्हें 30 जून को पुलिस निगरानी में द्वारका में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, 'हमें सूचना मिली कि महेंद्र यादव की चार जुलाई की शाम अस्पताल में मौत हो गई है।' अधिकारियों ने बताया कि यादव दिसंबर 2018 से जेल में बंद थे।

Delhi: LG अनिल बैजल ने किया दुनिया के सबसे बड़े कोविड केंद्र का उद्घाटन

कोरोना की गिरफ्त में तिहाड़
आपको बता दें कि इस वक्त तिहाड़ जेल भी कोरोना की गिरफ्त में है। इस वक्त केंद्रीय कारागार तिहाड़ में कुल 53 कैदी कोरोना संक्रमित हैं। जिनमें से 31 कैदी कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं जबकि दो कैदियों की इस वायरस ने जान ले ली है। वहीं अगर जेल कर्मियों की बात करें तो अब तक कुल 88 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिनमें से 28 कर्मी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.