नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शुक्रवार को दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माना जा रहा है कि यह विमान रनवे पर फिसल गया, जिससे विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान में करीब 190 लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई और कई लोगों के घायल होने की खबर भी निकल कर सामने आ रही है। हालांकि ये दुर्घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी देश और दुनिया में अनेक ऐसी विमान हादसा हुआ है।
भारत में अब तक 2 बड़े हादसे साल 2010 में मेंगलुरू एयरपोर्ट पर इसी प्रकार का एक विमान दुर्घटना हुआ था। इस हादसे में करीब 158 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कारीपुर और लेंगपुई एयरपोर्ट के जैसे टेबलटॉप रनवे पर प्लेन की लैंडिंग की मांग होने लगी थी। वहीं साल 1996 में भी भारत में सउदी और कजाखिस्तान की विमान हवा में अचानक से टकरा गई है। इस हादसे में 349 लोगों की जान गई थी।
18 लोगों की हुई मौत गौरतलब है कि केरल के कोझीकोड विमान हादसे में अब तक पायलट और को पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कल दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के समय फिसल कर दो टुकड़ों में बट गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस बड़े हादसे में पायलट और को पायलट की मौत हो गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
184 यात्रियों समेत दो पायलट और क्रू के 6 सदस्य विमान पर थे मौजूद दरअसल कल एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था, जिसमें दुबई से 184 यात्रियों समेत दो पायलट और क्रू के 6 सदस्य विमान पर मौजूद थे। कोझिकोड पहुंचने पर एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकराया और दो टुकड़ों में बट गया। घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ।
Live: कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिगेड परेड ग्राउंड BJP की...
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती ने ली BJP की...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
रैलियां कर हिंसा बढ़ाने के बजाय टैक्स में रियायत दें ममता बनर्जी- BJP
तमिलनाडु: कन्याकुमारी में अमित शाह ने किया रोड शो, कहा- NDA की जीत...
तमिलनाडु में केवल 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
PM मोदी ने 7500वां जनऔषधि केंद्र किया राष्ट्र को समर्पित
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
LPG गैस के बढ़े दामों पर बीजेपी को घेरेंगी 'दीदी', सिलीगुड़ी में आज...
मुथूट गोल्ड लोन कम्पनी के मालिक की छत से गिरकर मौत