Saturday, Apr 01, 2023
-->
2023-g-20-summit-will-be-held-in-india-and-next-year-will-in-italy-prsgnt

भारत में होगा 2023 का G-20 सम्मेलन, जानिए आने वाले सालों में कौन से देश करेंगे मेजबानी

  • Updated on 11/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आने वाले सालों में जी-20 सम्मेलन भारत में आयोजित होने जा रहा है। साल 2023 में जी-20 समिट की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। इससे पहले 15वां जी-20 सम्मेलन सऊदी अरब की मेजबानी में आयोजित हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छाए रहे थे।

वहीँ, सऊदी अरब के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन 2021 में इटली में होगा जबकि 2022 में इंडोनेशिया और 2023 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा।  जी-20 सम्मेलन दुनिया की वर्तमान समस्याओं पर मंथन करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें दुनियाभर की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश शामिल होते हैं।

बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होते ही तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने ली शपथ, सदन में दिखे ये बदलाव

इस बारे में बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने हुए रविवार को वर्चुअली आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत न केवल अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उससे आगे भी बढ़ रहा है। जी-20 साइड इवेंट, 'सेफगार्डिग द प्लैनेट-द सर्कुलर कार्बन इकोनॉमिक अप्रोच' में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ने स्वच्छ जलवायु के लिए कई क्षेत्रों में ठोस कार्रवाई की है। 

PM मोदी ने संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया

बता दें, जी-20 की स्थापना साल 1999 में हुई थी। जिसमें अलग-अलग देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर हिस्साा लेते थे। साल 2008 में इस सम्मेलन में कुछ प्रमुख देशों को शामिल किया जाने लगा। इस फैसले का तात्कालिक मकसद 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट पर प्रभावी तरीके से मंथन करना था।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.