Tuesday, Oct 03, 2023
-->
26-new-patients-found-208-patients-found-so-far-in-april

26 नए मरीज मिले, अप्रैल में अब तक मिले 208 मरीज

  • Updated on 4/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड रिपोर्ट में 26 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमण के 164 एक्टिव पेशेंट हैं। इनमें से 8 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, मंगलवार व बुधवार को कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से उपचार की व्यस्थाओं को परखा जाएगा। 

एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है। मरीजों के उपचार के लिए बेड आरक्षित किए जा चुके है। वहीं, संक्रमितों की संख्या बढऩे पर जिले में संचालित निशुल्क एंबुलेंस प्रभारी को भी अलर्ट कर दिया गया है। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की कमी ना हो। एंबुलेंस प्रभारी जयवेंद्र सिंह का कहना है कि दो एंबुलेंस रिजर्व कर दी गई है। 

मार्च माह के बाद अप्रैल में भी संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ा हुआ है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों अन्य भीड़ वाले इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुखार, खांसी-जुकाम व अन्य कोविड लक्षण मिलने पर डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर की सलाह पर कोविड जांच अवश्य कराएं।

31 से 40 आयु वर्ग के अधिक संक्रमित 
बीते 10 दिनों में ही जिले में 208 मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण की चपेट में बच्चों, युवा से लेकर बड़े व बुजुर्ग भी आ रहे है। हालांकि कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा 31 से 40 वर्ष आयु वालों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस आयु वर्ग के 79 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 21 से 30 और 41 से 50 आयु वर्ग के 60-60 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। 1 से 10 वर्ष आयु वर्ग वाले 10 बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 60 वर्ष अधिक आयु वाले 72 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को दो बच्चों समेत 26 मरीज सामने आए है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.