नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में लोगों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आना जारी है। वीरवार को बीते 24 घंटे में 28 नए कोरोना मरीज संक्रमण की चपेट में आए। जबकि, 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन सभी मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा था। होम आइसोलेशन ओवर होने और कोई लक्षण नहीं होने पर विभाग द्वारा इन्हें स्वस्थ घोषित किया गया। अब जिले में 167 मरीजों का उपचार जारी है। इसमेें से 7 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है।
मार्च 2020 से कोरोना मरीजों का मिलना जारी है। अब तक 87897 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसमें से 87236 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। सबसे अधिक संक्रमित 2021 में हुए है। यहां तक कि संक्रमण की चपेट में आने से कई मरीजों की जान भी चली गई। हालांकि, वर्ष 2022 में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक नहीं रहा। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो लोग संक्रमण की चपेट में आने के बाद जल्द ही स्वस्थ भी हो रहे है। वीरवार को भी जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार 28 मरीज संक्रमित हुए।
इसमें भी सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आने वाले 21 से 40 साल की आयु वाले 10, 41 से 60 साल की आयु वाले 10 लोग संक्रमित हुए। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वाले 7 संक्रमित हुए। जबकि, शून्य से 20 साल की आयु वाला एक ही बच्चा संक्रमित हुआ। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता बताते है कि संक्रमण का फैलाव पहले से कम हुआ है, लेकिन विभाग की और से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। कोरोना टेस्टिंग करने के अलावा लोगों को लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है।
जिससे संक्रमण पर पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जा सकें। वहीं, बच्चों को लेकर अधिक सतर्कता बरते जाना आवश्यक है। लेकिन, अभी भी 12 से 14 साल के बच्चों को दोनो डोज नहीं लग सकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का बच्चों के वैक्सीनेशन पर अधिक जोर है। 141623 बच्चों का वैक्सीनेशन होना है, अभी दूसरी डोज 95 फीसदी को लगी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना है कि निर्धारित समयांतराल पर बच्चों को डोज लगाई जा रही है। बच्चों को टीका लगाने के लिए स्कूलों से भी संपर्क किया जा रहा है।
रणबीर कपूर के गाने पर Alia ने यूं किया Workout, देखें ये मजेदार...
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए रवाना हुए Shahid और Mira, बॉलीवुड से...
B'day Spl: फिल्मों से पहले Abhishek करते थे ये काम, पिता के सपोर्ट...
आईजीआई के चौथे रनवे पर छाया रूस यूक्रेन युद्ध का साया
अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण
अब ‘अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी...
VIDEO: अपनी दुल्हनिया को लेने निकले Sidharth Malhotra, ब्लश करते नजर...
स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा
'पठान छोड़ एन एक्शन हीरो देखें', फैन के इस ट्वीट पर Ayushman ने...
World Cancer Day 2023: कैंसर को मात दे चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स,...