Saturday, Mar 25, 2023
-->
282 deaths due to corona virus infection in up black fungus knocks in aligarh rkdsnt

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 की मौत, अलीगढ़ में ब्लैक फंगस की दस्तक

  • Updated on 5/19/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अलीगढ़ जिले में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप कल्याणी ने बुधवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि पहला मामला दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में और दूसरा मामला धनीपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में सामने आया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही मामलों के बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।  

केजरीवाल के बयान की आलोचनाओं के बीच सत्येंद्र जैन बोले- सिंगापुर में कोरोना का अलग स्वरूप

कल्याणी ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए कुछ महत्वपूर्ण दवाएं इस वक्त स्टॉक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और उन्हें दवा की कुछ खुराक दी गई हैं। उम्मीद है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाएं बुधवार शाम तक उपलब्ध हो जाएंगीी। 

कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई तथा 7336 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,352 हो गई है। सबसे ज्यादा 29 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा आगरा और एटा में 14-14, हाजीपुर तथा मेरठ में 13-13 और गाजियाबाद में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। 

किसानों की डीएपी खाद के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 7,336 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी अवधि में 19,669 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 493 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 355, सहारनपुर में 344, मेरठ में 342, गोरखपुर में 309 और गाजियाबाद में 307 मामले सामने आए।    राज्य में फिलहाल 1,23579 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,99,327 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4 करोड़ 55 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

पीएम मोदी ने गुजरात के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, वित्तीय सहायता का ऐलान 

 

 

 

 

comments

.
.
.
.
.