Wednesday, Sep 27, 2023
-->
3 army personnel tested positive for coronavirus in baroda gujarat atm pragnt

गुजरात: कोरोना की चपेट में आए सेना के 3 जवान, एक ही ATM से निकाले थे पैसे

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों की लिस्‍ट में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर है। यहां डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों के बाद सेना के जवान भी इस घातक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। गुजरात के बड़ौदा में तीन जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों जवानों ने एक एटीएम बूथ से पैसे निकाले थे।

PM मोदी ने कहा, कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश- हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा

जवानों को ATM से संक्रमित होने का शक
बड़ौदा में सैन्य स्टेशन में तीन प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुजरात में यह पहला मामला है जहां सशस्त्र बलों के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना के कारण राज्य में 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तीनों जवानों ने एक एटीएम से एक ही दिन पैसा निकाला था। जिसके बाद माना जा रहा है कि जवानों कों संक्रमण एटीएम के जरिए हुआ है। अब जवानों के संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

महाराष्ट्र: कोरोना मरीज समझ अज्ञात लोगों ने किया हमला, मौके पर हुई मौत

एसएसजी अस्पताल में भर्ती
गुजरात के रक्षा जन संपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने एक बयान जारी किया कि इन प्रशिक्षु सैनिकों को 22 अप्रैल को यहां से 100 किलोमीटर से अधिक दूर बड़ौदा में सरकारी एसएसजी अस्पताल में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया है, 'बड़ौदा (वडोदरा) में सैन्य स्टेशन में प्रशिक्षण ले रहे तीन सोल्जर क्राफ्ट्समैन 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।' इसमें कहा गया है, 'सैन्य अधिकारियों ने सभी नियमों का पालन किया और आवश्यक कार्रवाई की। तीनों जवानों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

प. बंगाल: राज्यपाल ने CM ममता पर साधा निशाना, कहा- हो रहा अल्पसंख्यक का 'खुल्लम खुल्ला तुष्टीकरण'

गुजरात में कोरोना के 217 नए मामले और 9 की मौत
गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद बृहस्पतिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये मामले पिछली रात से सामने आए। अकेले अहमदाबाद में 151 मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में 41, वडोदरा में सात और भरूच में पांच मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि नौ और लोगों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 79 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना का कहर, डॉक्टर समेत 7 संक्रमित

देश में अब तक 718 लोगों की मौत
दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महारामारी से भारत में तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं जो की रूकने का नाम नहीं ले रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 1377 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। वहीं देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 4,749 है जबकि 718 लोगों की खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.