Monday, Jun 05, 2023
-->
3 idiots aamir khan rajkumar hirani kareena kapoor wikipedia

3 इडियट्स" की रिलीज के 10 साल हुए पूरे, फैंस ने हैशटैग #FilmOfTheCentury कराया ट्रेंड !

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित प्रतिष्ठित फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) ने आज अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए है। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर राष्ट्र भर में प्रशंसक उत्साहित हैं और निस्संदेह, यह फिल्म आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है। 
सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम का देखें ये funny फोटोशूट

दिलों पर किया राज
फिल्म की 10वीं वर्षगांठ के मोके पर प्रशंसक #FilmOfTheYear जमकर ट्रेंड कर रहे है जो यही दर्शाता है कि एक दशक बाद भी 3 इडियट्स के लिए दर्शकों के दिलों में एक खास जगह है। फिल्म में अभिनेता आमिर खान (Amir khan) ने एक इंजीनियरिंग के छात्र की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर ने भी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका मेंथी। 
फिल्म 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर हुआ लॉन्च
 

क्यो बाेले यूजर
बता दें कि एक यूजर अभय ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि विकिपीडिया (Wikipedia) के संस्थापक जिम्मी वेल्स (Jimmy Wales ) ने कहा है कि उन्होंने कहा कि 3 इडियट मेरी पसंदीदा फिल्म है। मैने इस फिल्म को 5 बार देखा है। 
चलाया
दिल्ली के ट्रैफिक से परेशान हुए कपिल शर्मा, शेयर की मेट्रो की तस्वीर

याद में हैशटेग कराया ट्रेंड 
इसके अलावा इस दूसरे यूजर अजमेरी पोएट ने #FilmOfTheCentury हैशटेग के साथ लिखा है कि 3 इडियट को 10 साल हो गए। इस फिल्म को देखते समय कभी याद नहीं रहता कि यह फिल्म कितनी पुरानी है। 3 इडियट सही मायने में #FilmOfCentury है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.