Tuesday, Mar 28, 2023
-->
3-pakistanis-among-7-terrorists-gunned-down-in-kashmir-valley-jammu-kashmir-police

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किए 7 आतंकी, इनमें से 3 पाकिस्तानी

  • Updated on 6/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर में कल से अब तक 7 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें से तीन आतंकी पाकिस्तानी थे। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कल कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ शुरू हुई। पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी कल ही ढेर कर दिए गए।

कुमार ने कहा कि एक और पाकिस्तानी आतंकवादी को आज तड़के मार गिराया गया; शोपियां के एक स्थानीय आतंकवादी शौकत को उसके साथ मार गिराया गया था।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का एक स्थानीय आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। अब तक कुल 7 आतंकवादी मारे गए - उनमें से 3 पाकिस्तानी थे और 4 स्थानीय आतंकवादी थे। 

कुपवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है। हालांकि कुलगाम में अब भी आतंकियों की तलाश जारी है। घाटी में बढ़ी टारगेट किलिंग के बीच सुरक्षबल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.