Wednesday, Mar 29, 2023
-->
3 police commissioners 5 ssps transferred in punjab rkdsnt

पंजाब की AAP सरकार का फैसला- 3 पुलिस आयुक्त, 5 एसएसपी का तबादला

  • Updated on 4/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को तीन पुलिस आयुक्त और पांच जिलों के पुलिस प्रमुखों का तबादला कर दिया। इनमें भारतीय पुलिस सेवा के सात और पंजाब पुलिस सेवा का एक अधिकारी शामिल है। आधिकारिक आदेश के अनुसार, सुखचैन सिंह के स्थान पर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुणपाल सिंह को अमृतसर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

ममता बनर्जी का सुझाव- मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण के लिए बनाई जानी चाहिए नीति

कौस्तुभ शर्मा को लुधियाना के पुलिस आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है जबकि गुरप्रीत सिंह तूर को जालंधर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। स्वप्न शर्मा, सतिंदर सिंह के स्थान पर जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। आदेश के अनुसार जे. एलानचेझियान बठिंडा के एसएसपी होंगे। इसी प्रकार दीपक हिलोरी एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) और गौरव तूरा एसएसपी मनसा होंगे। पीपीएस अधिकारी भूपिंदर सिंह को फाजिल्का के एसएसपी का दायित्व दिया गया है।

एमनेस्टी इंडिया के अध्यक्ष आकार पटेल को अमेरिका जाने से फिर रोका गया

जबरन वसूली गिरोह चलाने के आरोप में पंजाबी गायक गिरफ्तार 
पुलिस ने एक पंजाबी गायक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो पिस्तौल व कुछ गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार गायक मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारियों ने कहा कि कुछ गीतों को अपनी आवाज देने वाला हरबीर सिंह सोहल कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से संचालित जबरन वसूली गिरोह में शामिल था।

RSS और मोदी विरोधी पार्टियों को साथ आना चाहिए, इस पर चर्चा जारी: राहुल गांधी

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोहल के पास से चीन निर्मित दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 50 कारतूस और नौ एमएम पिस्तौल की चार मैगजीन बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि सोहल और उसका सहयोगी अमृतपाल सिंह उर्फ ??सट्टा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में बैठे अपने आकाओं द्वारा फोन कॉल किये जाने के बाद यहां लोगों से जबरन वसूली करते थे। 

महंगाई ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के कान खड़े किए, बैकफुट पर आर्थिक वृद्धि

साल 2021 में, भुल्लर और उसका सहयोगी जसप्रीत सिंह जस्सी को लुधियाना के जगरांव में दो सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के सिलसिले में कोलकाता में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि भुल्लर और जस्सी द्वारा दो एएसआई की हत्या किये जाने के बाद से सोहल फरार था।

मोहनदास पई ने लगाई PM मोदी से गुहार, हरकत में आए कर्नाटक के CM बोम्मई

पुलिस ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि सोहल भी दो एएसआई की हत्या में शामिल था। पुलिस के मुताबिक भुल्लर ने लुधियाना के खन्ना शहर में सोहल के नाम से जमीन भी खरीदी थी। मोहन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहल और सिंह खरड़ में छिपे हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि एक छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोहल को दबोच लिया लेकिन सिंह भाग गया।     

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.