Monday, Sep 25, 2023
-->
37-thousand-corona-testing-in-a-day-in-delhi-situation-under-control-satyendar-jain-kmbsnt

दिल्ली में रिकॉर्ड 37 हजार कोरोना टेस्टिंग, नियंत्रण में स्थिति- सत्येंद्र जैन

  • Updated on 9/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में बढ़ते  कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। एक दिन में 37000 टेस्टिंग की गई है। यहां पर संक्रमण की दर 8% के करीब है। वहीं कोरोना मृत्यु दर लगभग 0.5% है। शुक्रवार को यहां 24 घंटे में कोरोना के 2914 से ज्यादा नए केस सामने आए वहीं 13 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश दिया है कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग को डबल कर दिया जाए। अगस्त के अंतिम सप्ताह से दिल्ली में संक्रमण की संख्या को बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग को 20 हजार प्रतिदिन से 40 हजार प्रतिदिन करने का फैसला लिया है। 

दिल्ली में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डॉक्टर और उसका सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली में अब तक 17 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 8488 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 27731 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 17,05,571 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 89,767 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कटेंमेंट जोन की कुल संख्या 949 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 167 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1437 कॉल आई।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख राजधानी में केंद्र सरकार फिर से सक्रिय

होम आइसोलेशन में 9822 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 14159 है। जिसमें से 4730 बेड्स भरे हुए हैं और 9429 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 10143 बेड्स हैं जिनमें से 984 भरे हैं और 6354* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कुल 601 बेड्स हैं जिनमें से 392 भरें हैं और 209 खाली हैं। इसके अलावा 9822 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.