Wednesday, Mar 22, 2023
-->
373 new cases of corona virus registered in uttar pradesh sohsnt

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 373 नए मामले आए सामने, अब तक 217 लोगों की मौत

  • Updated on 6/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र सरकार की ओर से देश में लॉकडाउन 5.0 के लि‍ए दि‍शानि‍र्देश जारी हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों ने निरंतर सामने आ रहे कोरोना के नए मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 373 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3083 हो गई है।

बिहार में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 3800 को किया पार, आज मिले 65 नए संक्रमित केस


संक्रमण के 4891 मामले पूरी तरह ठीक हुए
प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Lockdown 5.0: जानें अब देश में क्या, कहां और कब से बदलने वाला है?

1 जून को की गई 8642 सैंपल की जांच
अमित मोहन प्रसाद द्वरा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए जिसमें से 100 पूल में पॉजिटिविटी दर्ज की गई है, 10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए जिसमें से 20 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है। राज्य में कल यानि 1 जून को 8642 सैंपल की जांच की गई है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

अनलॉक 1.0 में दिल्ली सरकार ने सैलून के साथ क्या-क्या खोला, जानें पूरी गाइडलाइन

प्रदेश में इस समय आइसोलेशन वार्ड में 3141 मरीज
प्रदेश में इस समय आइसोलेशन वार्ड में 3141 मरीज हैं, इनमें से 60 मरीज ऑक्सीजन पर हैं और 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8472 लोगों को रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में आशा वर्करस द्वारा लगातार माइग्रेंट की ट्रैकिंग का काम किया जा रहा है, इस समय तक 11,47,872 प्रवासी मजदूरों की ट्रैकिंग की जा चुकी है, इनमें से 1027 प्रवासी किसी न किसी लक्षण वाले मिले हैं, इनके सैंपल लिए गए हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.