Tuesday, Mar 21, 2023
-->
427 corona cases within 24hrs in delhi coronavirus kmbsnt

सावधान! दिल्ली में एक घंटे में 17 लोग हो रहे कोरोना संक्रमित

  • Updated on 5/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण विकराल रूप धारण करता नजर आ रहा है। समय के साथ-साथ यहां 24 घंटे के भीतर मिलने वाले मरीजों की संख्या में धड़ल्ले से इजाफा हो रहा है। रविवार को दिल्ली (Delhi) में 427 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और ये अब तक का सबसे बड़ा आंकडा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4549 हो चुकी है। 

इससे पहले शनिवार यानी 2 मई को दिल्ली में 384 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं शुक्रवार एक मई को 223 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन बढ़ते आंकड़ों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के प्रसार की गंभीर होती स्थिति का अंदाजा लागाय जा सकता है। रविवार को जिस तरह से दिल्ली में 427 मरीज 24 घंटे के भीतर मिले हैं उसके अनुसार दिल्ली में एक धंटे के अंदर 17 लोग कोरोना का शिकार हो रहे हैं। 

एक बार फिर दिल्ली में Corona विस्फोट, एक ही दिन में 427 निकले संक्रमित

3 दिन में दिल्ली में बढ़े 1034 केस
मई महीने की शुरुआत में ही दिल्ली में अब तक 1034 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। यही हाल रहा तो दिल्ली में स्थिति बहुत खराब हो सकती है। वहीं तीसरे लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट आज यानी सोमवार से दिल्ली में भी लागू हो रही है।

Lockdown 3.0 : दिल्ली में बाहर निकलने से पहले जान लें, क्या खुला और क्या है बंद?

रेड जोन होने के बाद भी दिल्ली में मिल रही छूट
शराब की दुकानें खुलने से लेकर सरकारी दफ्तर खुलने तक की सशर्त छूट केजरीवाल सरकार भी दे रही है। जबकि दिल्ली में स्थिति अभी काबू में नहीं है। पूरी दिल्ली को केंद्र सरकार ने रेड जोन में डाला हुआ है। यहां के सभी 11 जिले रेड जोन में आते हैं, इसके बाद भी दिल्ली में छूट देना कहीं भविष्य में सरकार को भारी न पड़े। लोगों के बाहर निकलने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ना तय है। वहीं दिल्ली सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से ये मांग भी की है कि पूरी दिल्ली को रेड जोन न किया जाए, इससे सरकार को आर्थिक नुकासन होगा। 

पढ़ें कोरोना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.